
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में घूमने आया एक पर्यटक कोठी के साथ लगते पहाड़ के सुसाइड प्वाइंट से नीचे कूद गया। वहीं इस पर्यटक के सुसाइड प्वाइंट से कूदने की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस, रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। हालांकि गनीमत यह रही कि पर्यटक की जान बचा ली गई है। वहीं आपको बता दें कि जिस जगह से पर्यटक ने छलांग लगाई वो जगह बहुत ही खतरनाक थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली की प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों की मदद से गहरी खाई में गिरे इस पर्यटक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं इस पर्यटक की पहचान अमित कुमार मिश्रा पुत्र मनी भूषण मिश्रा आरओ सूरज मुखी भवन रांची झारखंड के रूप में हुई है।
इसी के साथ एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक पर्यटक ने कोठी के साथ लगते ढंकार के सुसाइड प्वाइंट से ढांक से छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पर पहुंची और पर्यटक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इसके बाद युवक का मनाली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि युवक को कंधे सिर और पीठ के आस पास चोटें लगी है। पर्यटक ने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठाया है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।