New Delhi News: शनिवार का दिन देश और दुनिया के लिए काफी हलचल भरा रहा। एक तरफ IPL के दिग्गज खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया, तो दूसरी तरफ कुदरत के कहर ने श्रीलंका में तबाही मचाई। चुनाव आयोग ने हजारों कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा दिया है। इसके अलावा बिहार की राजनीति और मौलाना मदनी के बयानों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
चुनाव आयोग ने दी बड़ी खुशखबरी
चुनाव आयोग ने शनिवार को बूथ लेवल अफसरों (बीएलओ) को बड़ी राहत दी है। एसआईआर (SIR) प्रक्रिया में लगे बीएलओ का मेहनताना अब दोगुना कर दिया गया है। पहले उन्हें 6000 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 12000 रुपये कर दिया गया है। आयोग ने बीएलओ सुपरवाइजरों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह फैसला कर्मचारियों के लिए बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है।
चक्रवात ‘दित्वा’ से रेड अलर्ट जारी
चक्रवात ‘दित्वा’ ने श्रीलंका में भारी विनाश किया है। वहां बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इसका असर अब भारत में भी दिखने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि रविवार को यह चक्रवात भारतीय तटों पर दस्तक दे सकता है। खतरे को देखते हुए तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
तेजस्वी यादव को मिली नई जिम्मेदारी
बिहार की राजनीति में शनिवार को बड़ा बदलाव हुआ। विपक्षी महागठबंधन के विधायकों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को अपना नेता चुन लिया है। यह फैसला विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र के शुरू होने से ठीक पहले लिया गया। आरजेडी नेता अब राज्य विधानमंडल में गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। इस बैठक में सभी घटक दलों ने तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाई।
मदनी के बयान पर छिड़ा विवाद
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी अपने एक बयान के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा। मदनी ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अदालत तभी तक ‘सुप्रीम’ है, जब तक वह संविधान का पालन करती है। उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
फाफ डु प्लेसिस ने छोड़ा IPL
क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। साल 2012 से IPL में अपना जलवा बिखेर रहे साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने इस लीग को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि वह 14 सीजन के बाद आगामी ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलना जारी रखेंगे। डु प्लेसिस का यह फैसला उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला है।
