Solan News: पुलिस थाना कंडाघाट के तहत चायल में एक प्रवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और उसकी पत्नी को हवस का शिकार बनाया.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कंडाघाट कोर्ट में आरोपियों को 28 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रवासी जोड़ा दशहरा देखने चायल आया था। शाम को कटथला गांव जाते समय बाजार से 150 मीटर दूर तीन लोगों ने उसे रोक लिया।
तीनों ने पति को दुपट्टे से बांध दिया और बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों की पहचान वीरेंद्र निवासी भाटगढ़, चमन लाल निवासी उंगर कांडो जिला सिरमौर और योगेन्द्र ठाकुर निवासी गांव हुकल तहसील कंडाघाट के रूप में हुई है। डीएसपी सोलन भीष्म ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।