Kullu News: वर्ष 2021 में कुल्लू निवासी एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने 28 लाख रुपये की ठगी की थी. मामला भुंतर थाने का था, जिस पर भुंतर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा के दिशानिर्देशों के बाद साइबर सेल और पुलिस थाना भुंतर की एक संयुक्त विशेष जांच टीम का गठन किया गया।
टीम के सदस्य महेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, कांस्टेबल अमर सिंह, स्टैंडर्ड मुख्य कांस्टेबल खेम चंद, स्टैंडर्ड मुख्य कांस्टेबल रोहित और कांस्टेबल मीने राम थे। जांच में पता चला कि साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल में है. कड़ी मेहनत के बाद अब टीम ने तीन प्रमुख सरगनाओं को गिरफ्तार कर लिया है.