33.1 C
Delhi
बुधवार, 27 सितम्बर,2023

बंजार में चार लाख की कीमती लकड़ी सहित तीन वन काटु गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

Kullu News: वन परिक्षेत्र बंजार में मंगलवार रात वन विभाग की टीम ने वन काटुओं पर कार्रवाई करते हुए देवदारों के 33 नग बरामद किए है। टीम ने गुप्ता सूचना के आधार प तीन वन काटुओं को मौके पर गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात वन परिक्षेत्र बंजार की शिकारी बीट के जंगल रघुनाल डीपीएफ में तीन वन काटुओं को देवदार के स्लीपरों का ढुलान करते समय धर दबोचा। वन काटुओं द्वारा मौके से भागने की कोशिश की गई, परंतु वे असफल रहे। वन काटुओं से बरामद लकड़ी की कीमत 4,07,325 रुपए है। स्लीपरों को वन काटू पीठ पर ढोकर ले जा रहे थे कि वन विभाग ने वन काटुओं के साजिशों पर पानी फेर दिया गया। वन विभाग के गश्ती दल में वन रक्षक तीव्र प्रकाश, धनवंत, अशोक कुमार व चमन लाल शामिल थे।

- विज्ञापन -

वन काटुओं की पहचान पोखराज पुत्र चानन सिंह निवासी गांव गजेहड़, पूर्ण चंद पुत्र लोत राम निवासी गांव गजेहड़ व लोत राम पुत्र हरी सिंह निवासी गांव शुरागी के रूप में हुई है। सिराज वन मंडल के डीएफओ मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को वन विभाग की टीम द्वारा तीन वन काटु मौके पर पकड़े गए है। उन्होंने कहा कि वन काटुओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

- विज्ञापन -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार