Himachal News: Himachal Pradesh में परिवहन व्यवस्था अब पूरी तरह बदलने वाली है। सोलन में निगम की एक चमचमाती नई इलेक्ट्रिक बस पहुंच गई है। सरकार ने राज्य को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है। इस आधुनिक बस की कीमत 1.76 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसका ट्रायल सफल होने पर पूरे प्रदेश में ऐसी ही हाईटेक बसें दौड़ती नजर आएंगी।
ट्रायल के बाद ही बढ़ेगा काफिला
Himachal Pradesh सरकार की योजना कुल 277 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की है। सोलन और उसके आसपास के इलाकों में इस नई बस का ट्रायल शुरू किया जाएगा। अगर यह ट्रायल सफल रहा, तो बाकी बसों का ऑर्डर भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। इन बसों के आने से डीजल पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी। साथ ही पहाड़ों की हवा भी शुद्ध रहेगी और प्रदूषण का स्तर गिरेगा।
पहाड़ी रास्तों की है खास खिलाड़ी
ये नई इलेक्ट्रिक बसें आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस हैं। सबसे खास बात यह है कि इन्हें Himachal Pradesh के टेढ़े-मेढ़े और चढ़ाई वाले रास्तों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इससे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। सरकार का मानना है कि इन बसों से ईंधन का खर्च बचेगा और पर्यावरण को भी बड़ा फायदा होगा।
