रविवार, दिसम्बर 28, 2025

LIC की ये स्कीम कर देगी मालामाल! रोज बचाएं 45 रुपये, मिलेंगे पूरे 25 लाख, जानिए कैसे

Share

New Delhi News: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे भरोसेमंद संस्था है। अगर आप कम पैसे में मोटा फंड बनाना चाहते हैं, तो LIC Policy ‘जीवन आनंद’ आपके लिए बेस्ट है। इसमें रोजाना महज 45 रुपये बचाकर आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं। यह LIC Policy आपको जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी फायदा देती है। इसमें निवेश और सुरक्षा दोनों का लाभ मिलता है।

कम प्रीमियम में बड़ा फायदा

इस LIC Policy को आम आदमी के बजट के हिसाब से बनाया गया है। अगर आपकी उम्र 35 साल है, तो आप 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड चुन सकते हैं। इसके लिए आपको 35 साल तक सालाना 16,300 रुपये जमा करने होंगे। यह रकम महीने में करीब 1400 रुपये बनती है। यानी आपको रोज सिर्फ 45 रुपये बचाने होंगे। छोटी बचत से भविष्य में बड़ा फंड तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Gold Price: बिहार में सोना-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, 1.31 लाख के पार पहुंचा भाव

मैच्योरिटी पर मिलेंगे 25 लाख

पॉलिसी पूरी होने पर आपको बंपर रिटर्न मिलता है। 35 साल में आप कुल 5.70 लाख रुपये जमा करेंगे। मैच्योरिटी पर बोनस मिलाकर आपको करीब 25 लाख रुपये मिलेंगे। इस LIC Policy की सबसे बड़ी खासियत इसका लाइफ टाइम कवर है। मैच्योरिटी का पैसा मिलने के बाद भी आपकी पॉलिसी खत्म नहीं होती है। बीमा सुरक्षा पूरी जिंदगी जारी रहती है।

मौत के बाद भी परिवार को मदद

आमतौर पर पैसा मिलने के बाद बीमा खत्म हो जाता है। लेकिन जीवन आनंद LIC Policy में ऐसा नहीं है। मैच्योरिटी के बाद भी अगर पॉलिसीधारक की किसी भी उम्र में मौत होती है, तो नॉमिनी को 5 लाख रुपये अलग से मिलते हैं। यानी यह पॉलिसी दो बार भुगतान करती है। एक बार आपको जीते जी और एक बार आपके परिवार को।

यह भी पढ़ें:  TCS News: फुटपाथ पर सोता दिखा टीसीएस कर्मचारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो; जानें क्या बोली कंपनी

टैक्स छूट और लोन की सुविधा

इस LIC Policy में निवेश करने पर टैक्स भी बचता है। प्रीमियम पर धारा 80C के तहत छूट मिलती है। मिलने वाली राशि भी पूरी तरह टैक्स फ्री होती है। अगर आपको पैसों की जरूरत है, तो दो साल बाद इस पॉलिसी पर लोन भी मिल जाता है। यह 18 से 50 साल के लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News