9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

मंडी के पधर में कार से म्यूजिक सिस्टम, स्टेपनी और कपड़े तक ले उड़े चोर

Mandi News: पधर उपमंडल के पुलिस थाना पधर के अंतर्गत ग्राम पंचायत उरला में गुरुवार रात उरला से 500 मीटर दूर थाना मोड़ हियूंन में चोरी की घटना सामने आई है।

उरला हियूंन कस्बे के पास नेशनल हाई-वे 154 मंडी-पठानकोट पर सडक़ के किनारे पार्क की गई एक आल्टो कार (एचपी 76-5458) के अंदर रखी एक स्टेपनी और म्यूजिक सिस्टम चोरी हो गए हैं। बता दें कि चोरों ने कार की डिक्की में रखे रोजाना के यूज करने वाले कपड़े भी चोर ले उड़े।

उरला निवासी सोनू राम पुत्र जोगिंदर ने पद्धर पुलिस को दी शिकायत में यह जिक्र किया है। पद्धर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पद्धर व आसपास के क्षेत्रों में इससे पहले भी कई बार चोरी की घटना हुई है, लेकिन पद्धर पुलिस कुछ हद तक ही चोरों तक पहुंच पाई है। वहीं, डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने चोरी की घटना की पुष्टि की।

Latest news
Related news