26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमक्राइम न्यूजचोर ने मेडिकल कॉलेज चंबा से चुराए मरीजों और साथ आए लोगों...

चोर ने मेडिकल कॉलेज चंबा से चुराए मरीजों और साथ आए लोगों के गहने और मोबाइल

Click to Open

Published on:

Click to Open

Chamba News: मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को चकमा देकर चोरों ने गहने व मोबाइल पर हाथ साफ किया है। मेडिकल काॅलेज प्रशासन की सूचना पर चम्बा पुलिस ने मरीजों व तीमारदारों के बयान दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मेडिकल काॅलेज में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को दिए बयान में मरीज विमला ने बताया कि वीरवार देर रात करीब 9 बजे उसने अपना मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी उतारकर बैग में रखी, जिसके कुछ समय बाद उसका बैग गायब हो गया।

Click to Open

आसपास दाखिल मरीजों व तीमारदारों से पूछताछ करने के बाद भी बैग के बारे में जानकारी न मिलने पर उसे चोरी होने का एहसास हुआ। इसके अलावा इसी दौरान मेडिकल काॅलेज में भर्ती मरीज के साथ आए हुए तीमारदार का मोबाइल भी चोरी हो गया। विजय ने बताया कि उसने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया हुआ था। इस दौरान 1 मिनट के लिए वह बाहर गया और उसका मोबाइल व चार्जर चोरी हो गया। अन्य तीमारदारों के मोबाइल से अपने नंबर पर संपर्क किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। एक साथ चोरी की घटना के बाद तीमारदार और मरीज परेशान हैं।

मेडिकल काॅलेज प्रशासन की सूचना पर चम्बा पुलिस ने मरीजों व तीमारदारों के बयान दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मेडिकल कालेज में लगातार हो रही चोरी के बाद लोग एक-दूसरे को सतर्क होने की सलाह दे रहे हैं। इससे पूर्व भी बीते दिनों मेडिकल काॅलेज के दवाइयों के स्टोर में चोरी की गई थी जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई हुई थी।

मेडिकल काॅलेज चम्बा एमएस डाॅ. अशोक कौशल ने बताया कि मेडिकल काॅलेज में चोरी होने के बाद इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया है। मेडिकल काॅलेज परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जल्द ही चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लोग सतर्क रहें ताकि इस प्रकार से चोरी की घटना न हो।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories