Delhi Crime: संगम विहार इलाके में आठवीं कक्षा की दो छात्राओं को आरोपित सेज अली खां और आदिल खां मेवाती द्वारा उनकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
दोनों छात्राओं की शिकायत पर थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ 10 सितंबर को पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। दोनों छात्राओं द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक, सेज अली खान और आदिल खां मेवाती संगम विहार इलाके में रहते हैं।
वॉट्सएप पर भेजता था अश्लील वीडियो
दोनों छात्राओं को मिलने के लिए उन्होंने बत्रा पार्क में बुलाया था। वहां पर उन्होंने उनका फोटो ले ली। इस दौरान उनके बीच बातचीत होती रही, लेकिन बाद में वह दोनों लड़के वॉट्सएप काल कर दोनों छात्राओं को परेशान करने लगे। यही नहीं छात्राओं से अश्लील वीडियो भेजने को कहते थे।
बात नहीं मानने पर पिछले कुछ दिनों से छात्राओं का फोटो सोशल मीडिया और रिश्तेदारों के बीच प्रसारित करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपितों की अश्लील हरकतों से परेशान होकर छात्राओं ने संगम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है।