24.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 3, 2023

पॉलीग्राफ टेस्ट में अफताब से पूछे गए ये सवाल: “श्रद्धा की बॉडी को कैसे काटा?”

- विज्ञापन -

श्रद्धा वालकर मर्डर केस में मंगलवार, 22 नवंबर को आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ. लगभग साढ़े तीन घंटे तक चले इस लाई डिटेक्टर टेस्ट में आफताब से 15 से 18 सवाल पूछे गए.

आफताब से कौन-कौन से सवाल पूछे गए हैं उनकी लिस्ट भी सामने आई है (Aaftab Polygraph Test Questions). पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार, 23 नवंबर को दिल्ली पुलिस फिर आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट करेगी.

आजतक से जुड़े वरुण सिन्हा की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब से ये 12 जरूरी सवाल पूछे गए-

1 – श्रद्धा को क्यों मारा?

2 – श्रद्धा से कहां मिले थे तुम?

3 – किस हथियार से श्रद्धा को मारा तुमने?

4 – क्या तुम्हें कोई पछतावा है?

5 – मारने के बाद तुमने श्रद्धा के साथ क्या किया, जब गुस्सा शांत हो गया फिर क्या किया?

6 – श्रद्धा की बॉडी को तुमने मैनुअली काटा या किसी और तरीके से?

7 – क्या ये काम करते हुए तुम्हें श्रद्धा पर बिलकुल भी दया नहीं आई?

8 – शरीर के टुकड़ों को कहां-कहां फेंका?

9 – श्रद्धा को मारने के बाद क्या-क्या किया, क्या किसी और रिलेशन में रहे?

10 – क्या श्रद्धा को मारने की तुम्हारी पहले से प्लानिंग थी?

11 – अगर तुम्हें गिल्ट है तो तुम क्राइम कबूल क्यों नहीं कर रहे हो?

12 – तुम पुलिस को सब सच बता रहे हो?

आफताब ने इन सवालों पर क्या जवाब दिए इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

इससे पहले मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आफताब की कोर्ट के सामने पेशी हुई थी. पुलिस की मांग पर कोर्ट ने आरोपी की कस्टडी का समय चार दिन बढ़ा दिया है. पुलिस के लिए ये चार दिन बहुत क्रिटिकल होने वाले हैं.

खबरों के मुताबिक, सुनवाई के दौरान आफताब ने कोर्ट के सामने कई कबूलनामे किए. उसने बताया कि श्रद्धा से झगड़े के चलते उसने गुस्से में उसका कत्ल कर दिया. आरोपी ने कोर्ट को ये भी बताया कि उसने हत्या के बाद उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े किए और लाश को धीरे-धीरे ठिकाने लगाया.

पुलिस को लगता है कि आरोपी उसे गुमराह कर रहा है. इस पर पुलिस ने कोर्ट से नार्को टेस्ट की इजाजत मांगी. इसी के तहत पहले आफताब का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया है.

श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद आफताब ने कथित तौर पर शव को धीरे-धीरे ठिकाने लगाया. जांच में ये भी पता चला है कि आफताब इन टुकड़ों का बाकायदा हिसाब रखता था. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक एक रफ नोट में आफताब ये हिसाब रखता था कि कत्ल के बाद उसने लाश का कौन-सा टुकड़ा कहां फेंका. सूत्रों ने बताया कि इसी के आधार पर पुलिस शव के बाकी बचे हिस्सों को ढूंढ रही है.

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

समाचार पर अपनी राय दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें