Uttar Pradesh News: रविवार का दिन विमान यात्रियों के लिए बेहद खौफनाक साबित हुआ। दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया। हवा में उड़ते विमान के अंदर बम की सूचना मिलते ही यात्रियों की सांसें अटक गईं। पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं।
बाथरूम में मिला मौत का पैगाम
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6650 ने दिल्ली से उड़ान भरी थी। सफर सामान्य चल रहा था। इसी दौरान विमान के बाथरूम (Lavatory) में एक नैपकिन मिला। इस नैपकिन पर हाथ से लिखा हुआ एक धमकी भरा संदेश था। उस पर साफ शब्दों में लिखा था कि ‘प्लेन में बम है’। किसी यात्री या क्रू मेंबर की नजर इस पर पड़ी। इसके बाद तुरंत पायलट को सूचित किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने बिना देरी किए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
पायलट ने सुबह 8:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया। बम की सूचना मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों को रनवे पर तैनात कर दिया गया। विमान ने सुबह करीब 9:17 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद विमान को मुख्य टर्मिनल से दूर आइसोलेशन बे (Isolation Bay) में पार्क किया गया।
डीसीपी ने बताई पूरी सच्चाई
इस घटना पर डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विमान को उतारा गया है। फ्लाइट में कुल 238 लोग सवार थे। इनमें 222 यात्री, 8 शिशु, 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर शामिल थे। पुलिस और सुरक्षा बलों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। प्रारंभिक जांच में नैपकिन पर लिखे संदेश की पुष्टि हुई है।
एक-एक कोने की तलाशी
विमान के रुकते ही बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) अंदर दाखिल हुआ। यात्रियों को उतारने के बाद उनके सामान की दोबारा स्कैनिंग की गई। डॉग स्क्वायड और सुरक्षा एजेंसियां विमान के केबिन और कार्गो एरिया की बारीकी से जांच कर रही हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी भरा नोट किसने रखा था। एजेंसियां यह भी जांच रही हैं कि यह किसी शरारती तत्व का काम है या कोई वास्तविक खतरा। फिलहाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
