New Delhi Sports News: क्रिकेट फैंस के लिए साल 2026 बेहद रोमांचक होने वाला है। इस साल मैदान पर India vs Pakistan का हाईवोल्टेज ड्रामा एक बार फिर देखने को मिलेगा। सीमा पर तनाव के कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। लेकिन साल 2026 में आईसीसी टूर्नामेंट्स के जरिए भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं। इनमें से दो मैचों की तारीख और मैदान पूरी तरह तय हो चुके हैं।
15 फरवरी को कोलंबो में महामुकाबला
साल का सबसे बड़ा India vs Pakistan मैच टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। शेड्यूल के मुताबिक, 15 फरवरी को कोलंबो में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आपस में भिड़ेंगी। सुपर-8 राउंड में दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में रहेंगी। हालांकि, सेमीफाइनल में इनके दोबारा टकराने की पूरी संभावना है।
जून में भिड़ेंगी महिला टीमें
पुरुषों के अलावा महिला क्रिकेट में भी India vs Pakistan का रोमांच देखने को मिलेगा। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भी इसी साल होना है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों को ग्रुप-1 में रखा गया है। दोनों के बीच 14 जून को बर्मिंघम के मैदान पर जोरदार टक्कर होगी। नॉकआउट चरण में भी इनके बीच मुकाबला संभव है।
जनवरी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का रोमांच
साल की शुरुआत में ही फैंस को जूनियर टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में हैं। इसलिए ग्रुप स्टेज में मैच नहीं होगा। लेकिन टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में India vs Pakistan मुकाबला होने के पूरे आसार हैं। हाल ही में हुए एशिया कप में भी दोनों टीमों का मैच काफी चर्चा में रहा था।
