Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन तक रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी (Rain and Snowfall) के चलते ठंड एक बार फिर से लौट आई है. राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते पारा लुढ़का है.
बीते चौबीस घंटे में शिमला (Shimla) के चौपाल, मनाली, कांगड़ा के पालमपुर में बारिश हुई है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है. रविवार को सूबे में मौसम साफ है और धूप खिली है. हालांकि, कुछ इलाकों में बादल (Clouds) छाए हैं. मौसम विभाग ने 19 और 20 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई इलाकों में तूफान और ओले गिरने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को प्रदेश भर में धूप खिली. हालांकि, शिमला और लाहौल स्पीति सहित कई स्थानों पर हल्के बादल छाए हैं. मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में शिमला के चौपाल में 7 एमएम, पालमपुर में 6 एमएम और मनाली मे 5 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, लाहौल स्पीति के केलांग में पारा माइनस 0.3 डिग्री दर्ज किया गाय है.वहीं, सिरमौर के पावंटा साहिब में सबसे अधिक 23 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है.
लेह मनाली हाईवे खुला है
लाहौल पुलिस के अनुसार, रविवार को मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. हालांकि, दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है. इसके अलावा, पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) स्थानीय और सभी प्रकार के वाहनों के लिए तिन्दी तक खुला है. काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है.
कैसा रहेगा पांच दिन का मौसम
हिमाचल में 19 और 20 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवा और ओले गिर सकते हैं. 21 और 22 मार्च को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.हालांकि, इस दौरान कोई अलर्ट नहीं रहेगा. 23 मार्च के लिए एक बार फिर से येलो अलर्ट रहेगा और बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. वहीं, बारिश और बर्फबारी ने किसानों और आम लोगों को राहत दी है. क्योंकि इस सीजन में कम बर्फबारी और बारिश हुई है. अभी गर्मी का सीजन पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ और पानी स्रोत सूखने लग गए थे.