33.1 C
Delhi
बुधवार, 27 सितम्बर,2023

G20 Summit से पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता, जानें क्या रहेगा चर्चा का बड़ा मुद्दा

- विज्ञापन -

Delhi News: नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को G20 Summit होने जा रहा है. तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अमेरिकी (USA) राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (Covid Negative) है और वह भी आज ही भारत आ जाएंगे. कल यानी शुक्रवार 8 सितंबर को उनकी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. लेकिन इस द्विपक्षीय वार्ता और G20 Summit से पहले अमेरिका ने रूस (Russia) से तेल खरीदने का मुद्दा उठाया है.

स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन के लिए NSC कोऑर्डिनेटर जॉन किर्बी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी तेश तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों का सम्मान करें और उन्हीं दामों पर तेल खरीदें. हम नहीं मानते कि यह समय रूस और व्लादिमीर पुतिन के साथ व्यापार करने का सही समय है.’

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सभी देशों को अपने संप्रभु निर्णय स्वयं लेने होंगे. रूस के साथ आर्थिक अवसरों और व्यापार के मामले में हमारे विचार स्पष्ट हैं. हमारे सभी सहयोगियों और साझेदारों को भी यह अच्छी तरह से पता है. लेकिन हर संप्रभु देश को अपने लिए स्वयं निर्णय लेने होंगे.

- विज्ञापन -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार