India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 का मुकाबला रविवार को लगातार बारिश और खराब आउटफील्ड के कारण पूरा नहीं हो सका और अब यह मुकाबला रिजर्व-डे यानी के सोमवार को भी खेला जाएगा. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर बारिश के कारण अंपायर्स ने आज 10 सितंबर को मैच नहीं करवाने का फैसला किया.
बारिश के समय जब मैच रोका गया तो भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन था. विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं. कल यानी के सोमवार को भारतीय टीम 2 विकेट पर 147 रन से आगे खेलना शुरू करेगी.
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने श्रीलंका में हो रही लगातार बारिश और मौसम को देखते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व-डे रखा था. और अब जबकि 10 सितंबर को मैच पूरा नहीं हो पाया है तो फिर अब यह अपने रिजर्व-डे यानी के सोमवार को खेला जाएगा. लेकिन अगर रिजर्व-डे यानी के सोमवार को भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो फिर क्या होगा? यह एक बड़ा सवाल है.