कुल्लू के हॉस्पिटल हरिहर में चोरी करके भागा चोर पुलिस ने बजौरा में पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक चोर ने पुलिस नाका देखा तो पैसों से भरा बैग बाहर फेंक दिया। पुलिस को बैग फेंकने वाले युवक पर शक हुआ और पुलिस ने बस रोक कर युवक को पकड़ लिया। जब पुलिस ने बैग चेक किया तो पाया कि उसमें 1.67 लाख रुपये भरे पड़े है।
उधर कुल्लू से जानकारी मिली है कि कुल्लू के हरिहर हॉस्पिटल में एक सफाई कर्मी ने चोरी कर ली थी और वह कुल्लू से भाग गया था। पुलिस ने बताया कि यह युवक वही सफाई कर्मचारी है जो कुल्लू के हरिहर हॉस्पिटल से पैसा लेकर भागा था। फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।