Kullu News: जिला कुल्लू के शीतला माता मंदिर सरवरी में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। इस बार चोर माता पर चढ़ाया चांदी का छत्र व सोने की आंखे ले उड़ा। चोरी की घटना को एक ही व्यक्ति ने अंजाम दिया है, जिसका प्रमाण मंदिर में लगे कैमरों में दर्ज हो गया। वहीं, अब इसका सीसीटीवी फूटेज भी निकाल ली है।
सुबह से दोपहर के बीच दिया गया चोरी की घटना को अंजाम
मंदिर के पुजारी व प्रमुख मदन शर्मा ने बताया कि बीते दिन के समय करीब 11:30 बजे से लेकर दो बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया की हालांकि मंदिर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मंदिर को बाहर से ताला लगा कर बंद किया जा रहा है। लेकिन चोर फिर भी मंदिर को अपना निशाना बनाए हुए हैं।
शातिर चोर ने कई हथकंडे अपनाएं
इस बार भी शातिर चोर ने चोरी करने के कई हथकंडे अपनाएं। उन्होंने बताया कि यह सब कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है कि किस प्रकार चोर ने डंडे को प्रयोग कर माता की एक पिंडी से पहले चांदी का छत्र निकाला फिर सोने की आंखें निकाल कर चोरी कर ली। मदन शर्मा ने कहा कि मंदिर में एक साल के भीतर कई बड़ी चोरियां हो चुकी हैं। इससे पहले मंदिर में मां काली के सोने के आभूषण, फिर उनके गले से नोटों का हार तक चोरी किया जा चुका है।
दानपात्र में से भी चोरी के किए प्रयास
चढ़ावे के लिए रखे दानपात्र में भी चोरी के प्रयास किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त मंदिर में लगी ताम्बे की घंटी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया था। मदन शर्मा ने कहा कि पुलिस में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन पुलिस भी कुछ खास मदद नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं अब तो कई बार स्कूल के कुछ बच्चों को भी दानपात्र से पैसे निकालते हुए पकड़ा जा चुका है, जिन्हें बाद में उनके घर वालों के हवाले किया गया है।
चोर को ढूंढने की कोशिश जारी
मदन शर्मा का कहना है कि अब चोर का सीसीटीवी फूटेज निकाल लिया गया है व चोर को ढूंढ़ने की पूरी कोशिश की जा रही है। पुजारी मदन शर्मा ने मंदिर में आने वाले भक्तों से आग्रह किया है कि मंदिर में चढाये गए पैसों को बाहर ना रख कर दानपात्र में ही डालें व यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना दें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि मंदिर मे चोरी की शिकायत अभी तक नहीं मिली है। यदि ऐसा है तो चोर को पकड़ कर सज़ा दिलवाई जाएगी। मंदिर के आस पास पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे।