26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में हाथ साफ़ कर रहे थे दो शातिर, तलाश जारी

Click to Open

Published on:

Click to Open

Mandi News: मंडी शहर के सैण मोहल्ले में स्थित प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में बीती रात चोरों ने सेंधमारी करते हुए दानपात्र को तोड़कर उसपर से हाथ साफ कर लिया। लेकिन चोरों की हरकत को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें इस बात का ज्ञान ही नहीं था कि मंदिर परिसर पर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

चोरों की यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। बीती रात को दो चोर मंदिर परिसर पहुंचे और सिद्ध गणपति मंदिर के बाहर रखे दानपात्र को लोहे की रॉड से तोड़ने लग गए। दोनों ने काफी मशक्कत के बाद दानपात्र को खोला और उसमें चढ़ावे के तौर पर चढाई गई राशि को अपनी झोली में डाला और निकलते बने। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिद्ध गणपति मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। मंदिर में पिछले कुछ समय से कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है इसलिए दानपात्र में 5-7 हजार से अधिक की राशि नहीं थी।

Click to Open

सिद्ध गणपति ट्रस्ट की तरफ से पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत

इन्होंने पुलिस ने मंदिर परिसर और ऐसे ही अन्य स्थानों पर रात के समय पुलिस की गश्त को बढ़ाने की अपील की है। इनका कहना है कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदातें पेश आ रही हैं जिसके लिए पुलिस को अपनी गश्त बढ़ाने की जरूरत है और अधिक कर्मियों को इस काम पर तैनात करने की भी। वहीं, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open