29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

जिंदा जलाकर की थी युवक की हत्या, दो दोषियों को उम्रकैद और डेढ़ लाख जुर्माना

Click to Open

Published on:

Hamirpur News: हमीरपुर जिले में सिसोलर थानाक्षेत्र के किसवाही गांव में करीब साढ़े पंद्रह वर्ष पूर्व हुई हत्या के दोषियों को जनपद न्यायाधीश डॉ. अनुपम गोयल ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। प्रत्येक पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की आधी धनराशि मृतक के परिजनों को दिलाने के आदेश दिए है।

Click to Open

सिसोलर थाने के किसवाही गांव निवासी रामसिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 24 अक्तूबर 2007 की रात नौ बजे उसका बेटा मान सिंह गांव निवासी दो लोगों के साथ मौहर गांव से मजदूरों को काम के लिए बुलाकर कहकर लौट रहा था। रास्ते में गांव निवासी द्रगपाली के नलकूप के पास द्रगपाली पाल, उसके बेटे संतराम, तेज कुमार व पप्पू ने उसे बात करने के लिए रोक लिया। जिस पर वह वहां रुक गया और गांव के दो लोग वापस घर लौट आए। दूसरे दिन पता चला कि द्रगपाली पाल के नलकूप पर एक आदमी जला पड़ा है।

खबर मिलने पर वह भी नलकूप पहुंचा और मान सिंह की तलाश की। नलकूप का कमरा जला हुआ था। बाहर तिल के अवशेषों के जले तिनके पड़े थे। जानकारी करने पर पता चला कि शव थाने में है। थाने पहुंचकर उसने शव की शिनाख्त मान सिंह के रूप में की। मामले में द्रगपाली व उसके बेटों समेत चार लोगों पर बेटे को नलकूप में बंद कर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने आरोपियों को बचाने का किया प्रयास

मामला दर्ज कर पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में द्रगपाली व उसके बेटों संतराम व तेज कुमार के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की। वहीं पप्पू के मामले में एफआर लगा दी। गवाही के बाद अदालत ने हत्या का आरोप तय करने के साथ आरोपी पप्पू को भी तलब किया। मुकदमे के दौरान द्रगपाली व उसके बेटे संतराम की मौत हो गई। जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए शेष बचे दो आरोपियों पप्पू व तेज कुमार को जनपद न्यायाधीश डॉ. अनुपम गोयल ने हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open