Gaziabad News: विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को आरोपित ने नशे की दवा खिलाकर बेहोश कर दिया और उनके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। अब आरोपित युवती पर साथ रहने का दबाव बना रहा है और मना करने पर फोटो व वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे रहा है।
मामले में पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।पीड़ित युवती का कहना है कि वह पहले माता-पिता के साथ दिल्ली में रहती थीं। इस दौरान असद चौधरी नाम का युवक उनसे कभी-कभी मिलने के लिए आता था। बाद में वह विजयनगर आकर रहने लगी।
इस दौरान आरोपित ने उन्हें नशे की दवा देकर उनके वीडियो व फोटो ले लिए। अब आरोपित आफिस आते-जाते समय उन्हें रोक कर परेशान करता है और जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है कि वह जबरन अपने साथ रहने की जिद करता है और मना करने पर वीडियो व फोटो को प्रसारित करने की धमकी देता है। एसीपी कोतवाली सुजीत कुमार राय का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।