शनिवार, जनवरी 10, 2026
1.8 C
London

सिर्फ आग जलते देख दुनिया हुई दीवानी, एक यूट्यूब वीडियो ने कमा लिए 10 करोड़ रुपये!

New Delhi News: यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। शानदार एडिटिंग, महंगी लोकेशन और नई कहानियां आम बात हैं। लेकिन हाल ही में एक बेहद साधारण यूट्यूब वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है। इस वीडियो में न कोई इंसान है और न ही कोई कहानी। इसमें सिर्फ आग जलती हुई दिखाई दे रही है। हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो ने करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है।

9 साल पुराने वीडियो का जादू

यह वीडियो करीब 9 साल पहले अपलोड किया गया था। इसमें घर के अंदर एक चिमनी में जलती हुई लकड़ियां दिखाई गई हैं। कैमरा एक ही जगह टिका हुआ है और कोई हलचल नहीं है। यह यूट्यूब वीडियो पूरे 10 घंटे का है। इसमें लकड़ियों के जलने और चटकने की आवाज आती है। इसकी एचडी क्वालिटी लोगों को बहुत असली अहसास कराती है। इसे सुकून पाने के लिए बार-बार देखा जाता है।

यह भी पढ़ें:  15 अगस्त 2025 का पंचांग: जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिन का विशेष योग

करोड़ों व्यूज और बंपर कमाई

‘फायरप्लेस 10 आवर्स’ (Fireplace 10 Hours) नाम के चैनल पर यह वीडियो मौजूद है। इसे अब तक 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। चैनल के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक यूट्यूब वीडियो ने चैनल को करीब 10 करोड़ रुपये (1.24 मिलियन डॉलर) कमा कर दिए हैं। हालांकि, कुछ लोग असली कमाई को लेकर अलग राय भी रखते हैं।

क्यों देखते हैं लोग ऐसे वीडियो?

आजकल लोग मानसिक शांति की तलाश में रहते हैं। आग, बारिश या बहते पानी की आवाज वाले वीडियो दिमाग को रिलैक्स करते हैं। लोग पढ़ाई करते वक्त या सोते समय इन्हें बैकग्राउंड में चलाकर छोड़ देते हैं। यही वजह है कि बिना किसी तामझाम के भी इस यूट्यूब वीडियो को इतनी बड़ी सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें:  OnePlus 13 डिस्काउंट: 7,500 रुपये की बचत के बावजूद अभी न खरीदें, जानें वजह

Hot this week

Related News

Popular Categories