26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

विश्व प्रसिद्ध अटल टनल देश और दुनिया के लोगों के लिए बनी पर्यटन स्थल, दो लाख सैलानी पहुंचे

Click to Open

Published on:

Kullu News: विश्व प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग देश और दुनिया के लोगों के लिए पर्यटन स्थल बन गई है। अटल टनल की खूबसूरती पर्यटकों को न केवल अपनी ओर बल्कि राज्य के आदिवासी जिले लाहौल-स्पीति की ओर भी भेज रही है।

Click to Open

लाहौल-स्पीति जिला पर्यटकों को काफी पसंद आता है। यहां की बर्फीली वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। एक दिन में हजारों की संख्या में पर्यटक लाहुल की ओर पहुंच रहे हैं। वहीं, अब जिस तरह बीआरओ सड़क के जीर्णोद्धार के लिए रोहतांग की ओर बढ़ गया है। वहीं, अब पर्यटकों को भी रोहतांग जाने का इंतजार है। पर्यटक इसकी जानकारी पर्यटन कारोबारियों से ले रहे हैं।

लिहाजा लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार रहते हैं। जहां यात्रा को यादगार बनाने के लिए रोहतांग के साउथ और नॉर्थ पोर्टल के मुहाने पर अटल टनल की फोटोग्राफी की जा रही है। बर्फ के बीच पहुंचकर भी सैलानी अठक कर फोटो खींच रहे हैं।

लाहुल में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों का कारोबार भी बढ़ने लगा है। लाहौल-स्पीति पुलिस विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अटल टनल रोहतांग और बर्फ को करीब से देखने वाले लाहौल के मैदानी इलाकों में महज एक हफ्ते में दो लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह यानी 14 मई से 20 मई तक कुल 48165 पर्यटक वाहन अटल टनल रोहतांग से गुजरे. यदि चार पर्यटक भी एक वाहन में जाते तो 192660 पर्यटक 48165 वाहनों में पहुंचते और पांच पर्यटक एक वाहन में जाते तो मानो इतने वाहनों में 240825 पर्यटक लाहुल घाटियों में पहुंच जाते, लेकिन यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। क्योंकि यात्री छोटे वाहनों के साथ पर्यटकों को लेकर भी लाहुल पहुंच गए हैं।

पुलिस विभाग की जानकारी के अनुसार अधिकांश पर्यटक बर्फ देखने के लिए कोकसर की ओर जा रहे हैं. कोकसर पर्यटकों के घूमने के लिए एक अच्छी जगह लगती है। कुछ पर्यटक सिस्सू, टांडी, केलांग, दारचा, शिंकुला दर्रा, दीपक ताल, पटसेउ, जिंग-जिंग बार, बारालाचा ला और त्रिलोकीनाथ, उदयपुर क्षेत्र की ओर जा रहे हैं। अब पर्यटकों के आने से लाहुल के मैदानी इलाकों की रौनक बढ़ने लगी है। इसलिए अटल टनल रोहतांग और लाहुल की बर्फ पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open