हिमाचल में आजकल सोशल मीडिया चैनल्स की भरमार है। सरकार इन पर लगाम कसने की जगह खुले आम काम करने दे रही है। जिसके कारण कई बार ऐसी ऐसी खबरें सामने आ जाती है जिनका ना कोई सिर होता है और ना पैर। खबरों के नाम पर आम जनता को गुमराह और भ्रमित किया जा रहा है। ऐसा ही कारनामा आज सोशल मीडिया चैनल “नया दौर” ने अंजाम दिया है। जहां इस चैनल ने एक्सीडेंट में एक बाइक की मौत की खबर को चला दिया।

आप को बता दें कि दरअसल आज ऊना के अंब में नंदपुर के पास खड़ी पिकअप से टकरा कर बाइक सवार की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने घायल को अंब अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रमण कुमार पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी ठठल के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
लेकिन सोशल मीडिया न्यूज चैनल द्वारा इतनी बड़ी गलती होना, हिमाचल के सभी सोशल मीडिया चैनल पर बड़े सवाल खड़े करता है। आपको बता दें कि इस खबर पर लोगों के बेहद मजाकिया कमेंट किए। एक यूजर में लिखा, ‘भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे और बताने वाले को भी 😃😃🤣’

वही कुछ यूजर ने बाइक की आत्मा को शांति की भी प्रार्थना की। उन्होंने लिखा, ‘बाइक की आत्मा को शांति मिले।’ और वही कुछ लोगों ने न्यूज चैनल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए लिखा, Funny News Channel

जब से हिमाचल में सोशल मीडिया न्यूज चैनल का दौर आया है तब से यहां कानून को ताक पर रख कर रिपोर्टिंग दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। हर चैनल किसी न किसी तरह से कानून को तोड़ता नजर आता है। जिससे हिमाचल के प्रतिष्ठित और अनुभवी पत्रकारों की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। जहां एक समय हिमाचल के पत्रकारों की कलम उठते ही सरकार हिल जाया करती थी। वही आज हिमाचल में न्यूज एक मजाक बन चुका है। जिस पर सरकार को कानून बना कर तत्काल रोक लगानी चाहिए। अगर कोई ऐसी न्यूज पब्लिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी होनी चाहिए।