23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

जलावन लाने गई महिला निर्वस्त्र और बेहोशी हालत में मिली, पुलिस ने की पल्ला झाड़ने की कोशिश

बेगूसराय। बेगूसराय में स्थित काबर झील क्षेत्र से शुक्रवार को एक खेत से बेहोशी की हालत में निर्वस्त्र महिला को बरामद किया गया है। महिला के होंठ एवं पीठ सहित अन्य जगहों पर जख्म के निशान हैं तथा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिजनों ने बताया कि पीड़ित महिला गुरुवार की सुबह जलावन लाने काबर बहियार गई थी, जलावन लेकर रात में घर नहीं लौटने पर शुक्रवार की सुबह जब ढूंढने गए तो बहियार में एक खेत में पूरी तरह निर्वस्त्र हालत में मिली।

- विज्ञापन -

घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तथा इलाज कराने की सलाह देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह जलावन लाने जा रही थी, इसी दौरान सात बदमाशों ने उसे जबरन रोका और खाना छीनकर खाने के बाद मोबाइल, कान एवं नाक में पहना गहना एवं पास में रखा 50 रुपये भी ले लिया। बदमाशों ने घेर लिया और उसके साथ घिनौनी हरकत करने लगे, विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की तथा बेहोश होकर जमीन पर गिरने के बाद उसके साथ क्या हुआ मालूम नहीं।

मंझौल के पुलिस अंचल निरीक्षक दीपक यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच की जा रही है। मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -