6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

2 साल के मासूम को आंगन से उठा ले गया भेड़िया, मां ने 3 किमी तक किया पीछा, लेकिन….

Chhattisgarh News: बस्तर जिले के नैननार में भेड़िया के हमले से घायल 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम नैननार पटेलपारा में शुक्रवार की शाम को घर के आंगन में खेल रहे 2 वर्षीय बच्चे पर जंगली भेड़िया ने हमला कर दिया।

बच्चे को भेड़िया के द्वारा जंगल की ओर ले जाने की जानकारी भी सामने आई है। मां ने बच्चे को बचाने का भी प्रयास किया और तीन किलोमीटर तक भेड़िए का पीछा भी किया, लेकिन कोशिश नाकाम रही।

बता दें कि बच्चे को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में शुक्रवार देर रात भर्ती किया गया, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका। मृतक ईश्वर की मां सुनकी मौर्य ने बताया की शुक्रवार की शाम को 2 वर्षीय ईश्वर अपने बड़े भाई के साथ घर के आंगन में खेल रहा था, मां आंगन के दूसरी ओर सब्जी बना रही थी। इसी दोरना जंगल की ओर से आबादी वाले इलाके में पंहुचे भेड़िए ने बच्चे पर हमला कर दिया। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। शनिवार को बच्चे के शव का पीएम और बाकी प्रक्रियाएं की जा रही है वन विभाग द्वारा मुआवजा दिए जाने की बात कही गई है।

Latest news
Related news
error: Content is protected !!