Bihar Viral Video: चोर चोरी करके भाग जाए तो हल्ला होता है, लेकिन चोर के मोर तब पड़ते हैं, जब वो पकड़ा जाता है. चलती ट्रेन में चोरी की कई घटनाएं आपने सुनी और देखी होंगी. चलती ट्रेन में चोरी करके भागने की कोशिश में खिड़की से लटके एक चोर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
चोरी की यह घटना और वीडियो बिहार के बेगूसराय का है. लोगों ने चोर को पकड़ लिया और फिर पिटाई करने के बाद पुलिस के हाथ सौंप दिया.
चोरी करके भागने के प्रयास में चलती ट्रेन की खिड़की से लटके चोर का ट्रेन के अंदर मौजूद यात्रियों ने वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. ट्रेन के अंदर मौजूद लोगों ने किसी तरह चोर को चलती ट्रेन से गिरने से बचा लिया. जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उसे पकड़ लिया गया. स्टेशन पर कुछ लोगों ने चोर की पिटाई की. हालांकि, वीडियो में पीछे से लोगों की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें उसे मारने की बजाय पुलिस को सौंपने को कहा जा रहा है.
दरअसल चोर एक महिला का पर्स चोरी करके भाग रहा था. वह अक्सर चलती ट्रेन में लोगों को मोबाइल और पर्स चोरी करता है. चलती ट्रेन की खिड़की से लटका चोर अपनी जान बचाने की गुहार लगाता रहा, इस बार कुछ यात्रियों ने खिड़की से ही उसके हाथ-पैर पकड़कर उसे बचा लिया. मामला 30 अगस्त का बताया जा रहा है.
कटिहार से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 05263 में चोर ने एक व्यक्ति का बैग लेकर भागने की कोशिश की. इस दौरान लोगों ने उसे देख लिया और पकड़ने का प्रयास किया. चोर जान जोखिम में डालकर गेट के सहारे चलती ट्रेन के खिड़की पर लटक गया. एक युवक ने चोर को पकड़ने की कोशिश की, बछवाड़ा जंक्शन पहुंचने से पहले ही चोर जान जोखिम में डालकर गेट खोलकर चलती ट्रेन की खिड़की पर लटक गया. जान को खतरा देखकर वह रोने लगा और छोड़ देने की गुहार लगाने लगा.
बछवाड़ा पहुंचते ही उस चोर को पकड़ लिया गया और आसपास यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. जब चोर से नाम पता पूछा गया तो डर से वह गलत नाम पता बताने लगा. बछवाड़ा जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर उस चोर को रेलवे पुलिस को सौंप दिया.