33.1 C
Delhi
बुधवार, 27 सितम्बर,2023

नवरात्रों तक चली जाएगी सुक्खू सरकार, भाजपा सरकार होगी विराजमान; त्रिलोक कपूर

- विज्ञापन -

Himachal Pradesh News: भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस पार्टी व सरकार की गारंटियों पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। आरोप लगाया है कि नौ माह बीत जाने के बाद भी सरकार की गारंटियां अधूरी हैं, अब जनता सवाल पूछ रही है। ऐसे में लगता है कि सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। नवरात्रों तक सुक्खू की सरकार चली जाएगी, भाजपा विराजमान होगी। अब इसमें देरी लगने वाला नहीं है।

सुक्‍खू सरकार ने किया राजनीतिक मर्डर

कांग्रेस ने कांगड़ा से सिर्फ एक मंत्री देकर जिला का राजनीतिक मर्डर सुक्खू सरकार ने किया है। त्रिलोक कपूर धर्मशाला परिधि गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ कांगड़ा के विधायक पवन काजल, जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा, मीडिया सह प्रभारी संजय शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा, धर्मशाला के प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी व प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी विश्वचक्षु मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

कांग्रेस सरकार ने दी झूठी गारंटियां

इस मौके पर त्रिलोक कपूर ने कहा कि आज से नौ माह पहले भाजपा की डबल इंजन की सरकार काम कर रही थी। प्रदेश जयराम व मोदी के नेतृत्व में ऊंचाइयों को चू रहा था। भजापा ने नारा दिया था कि सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने झूठ व छल की राजनीति करते हुए जनता को और इन गारंटियों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व सरकार के मंत्रियों को जवाब देना ही होगा। झूठी गारंटियां दी।

नौ महीने में सुक्खू की सरकार असंवेदनशील साबित हुई

सुक्खू की सरकार बनी तो कहा गया कि व्यवस्था परिवर्तन के आधार पर विकास देंगे। लेकिन नौ महीने में सुक्खू की सरकार असंवेदनशील साबित हुई है। जिन गारंटियों की बात सत्ता में आने से पहले की थी आज तक मातृशक्ति 1500 रुपये पेंशन के इंतजार में हैं। लेकिन यह राशि खातों में नहीं आई है।

मुख्यमंत्री से इसका जवाब चाहते हैं। दीवारों पर अभी भी यह 1500 रुपये पेंशन देने के सलोगन लगे हैं। इन्हें मिटाने के लिए सरकार ने प्राइवेट एजेंसी को इन सलोगनों को हटाने का काम दे रखा है। जबकि जो सम्मेलनों व प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस ने कहा है उसे कैसे हटाएंगे।

पशुपालक का दूध खरीदने में सरकार रही विफल

कांग्रेस ने पांच लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात कही है। लेकिन नौ माह बीत चुके हैं अभी तक उस हिसाब से 75 हजार नौकरियां बनती हैं। मुख्यमंत्री व मंत्री जवाब दें कि अभी तक कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है।

कपूर ने आरोप लगाया कि सरकार ने पशुपालकों से गाय का दूध 80 रुपये व भैंस का दूध 100 रुपये खरीदने का दम भरा था। लेकिन आज दिन तक किसी भी पशुपालक का दूध खरीदने में सरकार विफल रही है। यह भी कहा था कि गोबर खरीदेंगे। लेकिन जब दूध ही नहीं खरीद सकी सरकार तो गोबर क्या खरीदेगी। जनता इस पर भी जवाब चाह रही है।

भाजपा ने नहीं दी झूठी गारंटियां

भाजपा ने झूठी गारंटियां नहीं दी बल्कि जनता की समस्या को समझा को और 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी। घर-घर नल दिया और चार सालों में चालीस साल पुरानी पाइपों को बदला। जबकि कांग्रेस ने प्रदेश में सात रुपये डीजल के बढ़ाकर गरीब आदमी पर भार डाला है। डीपुओं में सस्ते राशन के रेट बढ़ गए हैं। सुक्खू सरकार मजाक बनकर रह गई है। सुक्खू सरकार ने कांगड़ा का राजनैतिक मर्डर किया है।

- विज्ञापन -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार