रविवार, दिसम्बर 28, 2025

35 आतंकियों की ‘कब्र’ बनेगी कश्मीर की बर्फ! सेना ने बिछाया ऐसा जाल, अब बचना नामुमकिन

Share

Jammu Kashmir News: कश्मीर की वादियों में गिरता पारा और भारी बर्फबारी इस बार आतंकियों के लिए काल बन गई है। भारतीय सेना ने किश्तवाड़ और डोडा के जंगलों में ऐसा चक्रव्यूह रचा है कि 35 आतंकी बुरी तरह फंस गए हैं। सुरक्षा बलों ने इन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। अब इन आतंकियों को न तो खाना मिल रहा है और न ही सिर छिपाने की जगह। एक तरफ कुदरत की मार है तो दूसरी तरफ सेना की बंदूकें।

ऊंचे पहाड़ों पर बढ़ा ऑपरेशन

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने अब ऊंचे और बर्फीले इलाकों में भी अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है। खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि जम्मू क्षेत्र में करीब 30 से 35 आतंकी छिपे बैठे हैं। खुद को घिरा देख ये आतंकी और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भाग गए हैं। ये वहां इंसानी बस्तियों से दूर छिपे हैं ताकि सेना की नजरों से बच सकें। लेकिन इस बार उनकी यह चाल कामयाब नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:  जयपुर: ताश के पत्तों की तरह ढहा पांच मंजिला होटल, बेसमेंट खुदाई में आई दरारों ने बढ़ाया खतरा

बर्फ के बीच निगरानी पोस्ट

सेना ने बर्फ से ढके इलाकों के बीच ही अपने अस्थायी बेस बना लिए हैं। भारतीय सेना ने जगह-जगह निगरानी चौकियां खड़ी कर दी हैं। इससे आतंकियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इस घेराबंदी के कारण आतंकी बहुत डरे हुए हैं। इस मिशन में सेना का साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और वन रक्षक भी दे रहे हैं। सभी एजेंसियां मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं।

विंटर वारफेयर यूनिट तैयार

इस बार भारतीय सेना ने खास ‘विंटर वारफेयर’ यूनिट को मोर्चे पर तैनात किया है। ये जवान बर्फ में लड़ने और रहने में माहिर होते हैं। सबसे पहले खुफिया जानकारी की जांच की जाती है। जानकारी पक्की होते ही जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया जाता है। इस बार सुरक्षा बलों की तैयारी देखकर लगता है कि आतंकियों का खात्मा तय है।

यह भी पढ़ें:  Su-57 Fighter Jet: भारत को मिलेगा रूस का 'अदृश्य योद्धा', दुश्मन की मिसाइलें भी हो जाएंगी फेल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News