Jammu Kashmir News: कश्मीर की वादियों में गिरता पारा और भारी बर्फबारी इस बार आतंकियों के लिए काल बन गई है। भारतीय सेना ने किश्तवाड़ और डोडा के जंगलों में ऐसा चक्रव्यूह रचा है कि 35 आतंकी बुरी तरह फंस गए हैं। सुरक्षा बलों ने इन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। अब इन आतंकियों को न तो खाना मिल रहा है और न ही सिर छिपाने की जगह। एक तरफ कुदरत की मार है तो दूसरी तरफ सेना की बंदूकें।
ऊंचे पहाड़ों पर बढ़ा ऑपरेशन
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने अब ऊंचे और बर्फीले इलाकों में भी अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है। खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि जम्मू क्षेत्र में करीब 30 से 35 आतंकी छिपे बैठे हैं। खुद को घिरा देख ये आतंकी और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भाग गए हैं। ये वहां इंसानी बस्तियों से दूर छिपे हैं ताकि सेना की नजरों से बच सकें। लेकिन इस बार उनकी यह चाल कामयाब नहीं होगी।
बर्फ के बीच निगरानी पोस्ट
सेना ने बर्फ से ढके इलाकों के बीच ही अपने अस्थायी बेस बना लिए हैं। भारतीय सेना ने जगह-जगह निगरानी चौकियां खड़ी कर दी हैं। इससे आतंकियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इस घेराबंदी के कारण आतंकी बहुत डरे हुए हैं। इस मिशन में सेना का साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और वन रक्षक भी दे रहे हैं। सभी एजेंसियां मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं।
विंटर वारफेयर यूनिट तैयार
इस बार भारतीय सेना ने खास ‘विंटर वारफेयर’ यूनिट को मोर्चे पर तैनात किया है। ये जवान बर्फ में लड़ने और रहने में माहिर होते हैं। सबसे पहले खुफिया जानकारी की जांच की जाती है। जानकारी पक्की होते ही जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया जाता है। इस बार सुरक्षा बलों की तैयारी देखकर लगता है कि आतंकियों का खात्मा तय है।
