मंगलवार, जनवरी 6, 2026
-0.9 C
London

Himachal Pradesh में बर्फ का मजा पड़ा भारी! ‘ब्लैक आइस’ का खौफ, पर्यटकों की जान से खिलवाड़ का Video वायरल

Himachal News: Himachal Pradesh की खूबसूरत लाहुल घाटी में सफर करना अब खतरे से खाली नहीं है। यहां सड़कों पर जमी ‘ब्लैक आइस’ (Black Ice) पर्यटकों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। इस खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कोकसर और सिस्सू मार्गों पर सामान्य गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी है। सोमवार को केवल फोर-बाय-फोर (4×4) वाहनों को ही आगे जाने की अनुमति मिली। प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया है।

कोकसर बना एकमात्र स्नो पॉइंट

सोलंग वैली और रोहतांग में अभी ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई है। इसलिए पर्यटक बर्फ देखने के लिए Himachal Pradesh के कोकसर इलाके का रुख कर रहे हैं। लेकिन गिरते तापमान ने सड़कों को शीशे जैसा बना दिया है। सड़कों पर जमी पारदर्शी बर्फ (ब्लैक आइस) ड्राइवरों को दिखाई नहीं देती है। इससे गाड़ियों के फिसलने और एक्सीडेंट होने का खतरा कई गुना बढ़ गया है। यह स्थिति ड्राइवरों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश भूस्खलन: मंडी में पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने से मची दहशत, 200 लोगों ने छोड़ा घर

बिना तैयारी यात्रा न करने की सलाह

कोकसर-सिस्सू रोड पर ब्लैक आइस की मोटी परत जम गई है। पुलिस ने साफ किया है कि बिना चेन और अनुभवहीन ड्राइवरों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस यात्रियों को सुरक्षित गाड़ियों का इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है। पर्यटकों से अपील है कि वे Himachal Pradesh में यात्रा करने से पहले मौसम और सड़क का हाल जरूर जान लें। कोकसर में नजारे अद्भुत हैं, लेकिन सड़क की हालत डराने वाली है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सुक्खू सरकार ने शुरू की मुफ्त पानी योजना, 75 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

सड़क पर स्टंटबाजी करते दिखे रईसजादे

कुल्लू और लाहुल में कुछ पर्यटक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए हैं। सिस्सू क्षेत्र में सैलानी चलती गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर भी कुछ युवक अनुशासनहीनता करते देखे गए। Himachal Pradesh पुलिस ऐसे हुड़दंगियों पर नजर रख रही है। पहाड़ों पर ऐसी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।

Hot this week

रामायण का अनकहा प्रसंग: भगवान राम ने सीता जी को कैसे बताया था कलयुग का हाल?

Religious News: रामायण में एक अनूठा प्रसंग मिलता है।...

Related News

Popular Categories