New Delhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकारों को जनता के लिए ‘तबाही’ करार दिया है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार और अहंकार का जहर ऊपर से नीचे तक फैल चुका है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में आम जनता की जिंदगी बर्बाद हो गई है। उन्होंने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यहां विकास के नाम पर सिर्फ वसूली तंत्र चल रहा है।
डबल इंजन सरकार पर राहुल गांधी का निशाना
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विस्तृत पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि भाजपा के सिस्टम में गरीब और मध्यम वर्ग सिर्फ एक आंकड़ा बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि जिसे पीएम मोदी डबल इंजन की सरकार कहते हैं, वह असल में अरबपतियों की सेवा कर रही है। राहुल गांधी के मुताबिक, आम भारतीय के लिए यह सरकार विकास नहीं बल्कि तबाही की रफ्तार बन गई है। यह सरकार हर दिन किसी न किसी की जिंदगी को कुचल रही है।
अंकिता भंडारी और उन्नाव का दर्द
कांग्रेस सांसद ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पुराने जख्मों को भी कुरेदा। उन्होंने उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए तीखे सवाल पूछे। राहुल गांधी ने पूछा कि आखिर सत्ता का संरक्षण भाजपा के किस वीआईपी को बचा रहा है? उन्होंने कहा कि अंकिता की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन कानून आज भी सबके लिए बराबर नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यूपी के उन्नाव कांड का भी मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता के नशे में अपराधियों को बचाया जाता है और पीड़िता को न्याय के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती है।
जहरीला पानी और उजड़ते जंगल
राहुल गांधी ने देश में फैल रही बीमारियों और खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी चिंता जताई। उन्होंने इंदौर में जहरीले पानी से हुई मौतों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गुजरात, हरियाणा और दिल्ली तक लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। राहुल गांधी ने राजस्थान की अरावली पर्वतमाला को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि अरबपतियों के लालच में नियमों को तोड़ा जा रहा है। पहाड़ काटे जा रहे हैं और जंगल उजाड़े जा रहे हैं। इसका बदला जनता को धूल, प्रदूषण और आपदा के रूप में मिल रहा है।
हादसों पर सिर्फ ट्वीट करती है सरकार
अपने हमले को तेज करते हुए राहुल गांधी ने सरकारी लापरवाही के कई उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि खांसी की दवा से बच्चों की मौत हो रही है। सरकारी अस्पतालों में चूहों के काटने से नवजात मर रहे हैं और स्कूलों की छतें गिर रही हैं। राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की सीधी मार है। पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं और ट्रेन हादसों में पूरे परिवार खत्म हो जाते हैं। इसके जवाब में भाजपा सरकार सिर्फ फोटो खिंचवाती है, ट्वीट करती है और मुआवजे की औपचारिकता निभाती है।

