33.1 C
Delhi
बुधवार, 27 सितम्बर,2023

कोर्ट में घुसकर वकील को सिर में मारी गोली, जानें अब तक कितनी बार हो चुकी है ऐसी घटनाएं

- विज्ञापन -

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोर्ट में घुसकर अपराधियों ने एक अधिवक्ता की हत्या कर दी. घटना के वक्त मोनू चौधरी उर्फ मनोज चौधरी अपने चैंबर में बैठे हुए थे तभी दो अज्ञात अपराधियों ने हमला बोला और उनके सिर पर गोली मार दी.

घटना के बाद सिहानी गेट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. तहसील परिसर में दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड से वकील दहशत में हैं. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

- विज्ञापन -

ये कोई पहली बार नहीं है कि दिल्ली-एनसीआर के किसी कोर्ट में ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया. हाल के दिनों की घटनाओं पर नजर डालें तो दिल्ली-एनसीआर के वकील या कोर्ट परिसर में हमले के मामले बढ़े हैं.

कब-कब हुई घटना?

  • इसी साल 1 अप्रैल को दिल्ली के द्वारका में सरेआम वकील वीरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. द्वारका सेक्टर 8 की रेड लाइट के ठीक सामने मणिपाल हॉस्पिटल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था.
  • अप्रैल में ही दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग हुई थी. एक वकील ने एक महिला पर चार राउंड फायरिंग की थी. महिला को दो गोलियां पेट और एक गोली हाथ में लगी थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कोर्ट परिसर के लॉयर्स ब्लॉक के बाहर दोनों के बीच कहासुनी हुई. महिला अचानक हमलावर की तरफ जाती है, तभी वह पीछे हटता है और महिला पर फायरिंग शुरू कर देता है.
  • बीते साल 22 अप्रैल को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग हुई थी. वकील और कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के बीच सुरक्षा जांच के दौरान बहस हो गई थी, जिसके बाद फायरिंग हुई. घटना में 2 वकीलों को गोली लगी थी.
  • जुलाई, 2023 में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग का मामला सामने आया था. वकीलों के दो गुटों में बहस के बाद झगड़ा हुआ और एक वकील ने फायरिंग कर दी.
  • 3 दिसंबर, 2022 को एक गैंगस्टर ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के गेट पर हवाई फायरिंग की थी. जांच की गई तो खुलासा हुआ कि आरोपी ने यूपी पुलिस की मुठभेड़ से बचने के लिए कोर्ट के बाहर गोली चलाई थी.
  • 24 सितंबर 2021 को वकीलों के भेष में दो शूटर रोहिणी कोर्ट के अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी पर कई गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौत हो गई.
- विज्ञापन -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार