Shimla News: ढली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भट्टाकुफर में बस की चपेट में आने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर वर्कशाप के सामने ट्रक से सामान उतार रहा था।
इस दौरान सामने खड़ी बस जिसकी मैकेनिक मरम्मत कर रहा था, अचानक चल पड़ी और ट्रक को टक्कर मार दी। इससे मजदूर बीच में फंस गया।
गंभीर चोटें आने से मजदूर को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को दी शिकायत में लाल सिंह थापा पुत्र शशि थापा गांव जिटमैर तहसील सिमखोला जिला रोलपा लुंबिनी नेपाल ने बताया कि भट्टाकुफर में रहता है और जवाहर कालोनी में लिकर ट्रेडिंग फर्म में काम करता हैं।
गंभीर चोटें आई
26 मार्च को वह, मोहन ओली, रत्न सिंह थापा, वीर बहादुर, जीवन थापा व भूपेंद्र ट्रक से शराब की पेटियां उतार रहे थे। ट्रक के सामने इलेक्ट्रिशियन जीवानंद बस को ठीक कर रहा था। इस दौरान बस अचानक चल पड़ी और ट्रक को टक्कर मार दी। इसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धर्मपुर, में सड़क पर कीचड़ में फंसी बसें
पाड़च्छू से परसदा तक सड़क पर कीचड़ में गाड़ियां फंस रही हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग-70 को चौड़ा करने का कार्य चला है। खोदाई के कारण सड़क पर मिट्टी अधिक है। वर्षा से सड़क पर कीचड़ हो गया है। सोमवार को इस रूट से गुजर रही स्योह से शिमला, मंडी से सरकाघाट, मंडप-सरकाघाट, बैजनाथ से चंडीगढ़ सीटीयू की बसें कीचड़ में फंस गई।
काफी मशक्कत की
उनको निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।इस कारण कालेज, स्कूल व अपने कार्यों के लिए जा रहे लोगों को भी परेशानी हुई। कीचड़ अधिक होने के कारण बसें यहां पर स्किड हो रही थीं। चालकों ने सवारियों को उतारकर बसों को कीचड़ वाली जगह से निकाला। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खोदाई के कारण निकली मिट्टी को कहीं और रखने की व्यवस्था की जाए ताकि वर्षा होने पर कीचड़ की समस्या पैदा न हो।