Adah Sharma: इन दिनों द केरल स्टोरी के लिए सुर्खियां बटोर रहीं अदा शर्मा के सामने एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनके कॉन्टैक्ट डिटेल्स, मोबाइल नंबर को ऑनलाइन लीक कर दिया है. इसके बाद कई लोग इस एक्ट्रेस को फिल्म में काम करने और इसके प्रमोशन के लिए गालियां और धमकियां दे रहे हैं. द केरल स्टोरी इसी महीने रिलीज हुई है और कई लोग फिल्म के विरोध में खड़े हैं. लेकिन विरोध के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर यह 200 करोड़ रुपये कलेक्शन का आंकड़ा पार कर चुकी है. कुछ राज्यों में इसका विरोध हो रहा है. इसे बैन का भी सामना करना पड़ा.
लगी कॉल्स की झड़ी
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, तमाम तरह की प्रतिक्रियाओं के बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा के सामने तब बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई जब झामुंडा बोलते नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके कॉन्टेक्ट डीटेल लीक कर दिए गए. अदा का पर्सनल फोन नंबर सोशल मीडिया में आते ही, उनके पास कॉल्स की झड़ी गई. जिसमें कई ने अदा के साथ बदतमीजी की. उनसे गाली-गलौच की. उल्लेखनीय है कि इससे पहले फिल्म के निर्देशक ने भी धमकियों भरे फोन कॉल आने की शिकायत पुलिस में की थी. अदा की शिकायत के बाद इंस्टाग्राम ने वह अकाउंट बंद कर दिया है, जिसने एक्ट्रेस का फोन नंबर सार्वजनिक किया था.
दी यह धमकी
खास बात यह जिस अकाउंट से अदा का नंबर लीक किया गया, उसने एक्ट्रेस को धमकी दी थी कि वह उनका नया नंबर भी सार्वजनिक कर देगा. द केरल स्टोरी की रिलीज के समय से ही अदा शर्मा इसका जमकर प्रमोशन कर रही हैं. उनका कहना है कि फिल्म से दर्शकों को कोई परेशानी नहीं है. यह केवल आतंकवाद (आईएसआईएस) के बारे में है. ऐसे में यह समझ के बाहर है कि कुछ लोगों को इससे परेशानी क्यों है.
अदा का कहना है कि द केरल स्टोरी एक आतंकवाद विरोधी फिल्म है. उल्लेखनीय है कि फिल्म में केरल की हिंदू युवतियों के लव जिहाद का शिकार होने और उनके इस्लाम में परिवर्तित होने के पीछे आईएसआईएस की भूमिका को बताया गया है. लेकिन विवाद तब शुरू हो गया था, जब रिलीज से पहले इसके मेकर्स ने कहा था कि बीते कुछ साल में केरल में 32 हजार युवतियों के साथ यह हादसा हुआ है. जबकि फिल्म में तीन युवतियों की कहानी बताई गई है.