सोमवार, जनवरी 12, 2026
7.7 C
London

आधी रात को गांव में कोहराम मचाने वाला ‘शिकारी’ कैद, पटना भेजा गया, जानें पूरा मामला

Bihar News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के पास रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग की टीम ने शनिवार देर रात एक बूढ़े बाघ का सफल रेस्क्यू किया। यह बाघ वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे चारघरिया गांव में घुस आया था। सुरक्षा कारणों से इसे अब पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान भेज दिया गया है।

शिकार की तलाश में गांव पहुंचा था बाघ

वन संरक्षक सह निदेशक डॉ. नेशामणि ने बताया कि पकड़ा गया बाघ नर है। इसकी उम्र करीब 12 से 13 साल आंकी गई है। बुढ़ापे के कारण इसके दांत और नाखून टूट चुके हैं। यह बाघ पिछले कई दिनों से रिहायशी इलाकों में घूम रहा था। टाइगर ट्रेकर्स की टीम लगातार इसकी हरकतों पर नजर बनाए हुए थी।

यह भी पढ़ें:  सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट: बिहार चुनाव नतीजों के बाद 100 ग्राम सोना ₹19,600 सस्ता

ऐसे बनाया गया रेस्क्यू का प्लान

शुक्रवार की रात इस बाघ ने गांव के एक किसान के बथान में घुसकर गाय का शिकार किया था। वन विभाग को आशंका थी कि वह अपने शिकार के पास दोबारा जरूर आएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम ने जाल बिछाया। ट्रैंकुलाइजर गन के साथ वनकर्मी मौके पर तैनात हो गए। जैसे ही बाघ वहां पहुंचा, टीम ने उसे बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया।

इंसानों के लिए बन सकता था खतरा

अधिकारियों ने बताया कि बाघ को पकड़ना बेहद जरूरी हो गया था। कमजोर होने के कारण वह शिकार के लिए इंसानों को निशाना बना सकता था। अब पटना जू में उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसीएफ सत्यम कुमार, पशु चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार और फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरभ वर्मा समेत कई वनकर्मी शामिल थे।

यह भी पढ़ें:  बिहार चुनाव: भभुआ में बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार में हंगामा, युवाओं ने घेरकर किए सवाल; देखें वायरल वीडियो

Hot this week

Himachal Pradesh: खूनी खाई में समाई बस, 300 मीटर नीचे गिरे लोग, मंजर देख कांप जाएगी रूह

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक दिल...

Related News

Popular Categories