Bihar News: थाना क्षेत्र के हरिणे गांव की एक 18 साल की ग्रामीण लड़की से एक विदेशी युवक ने फेसबुक के माध्यम से शादी का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए। इस संबंध पीड़ित लड़की के परिवार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
फेसबुक से प्यार चढ़ा परवान
दरअसल फेसबुक पर लड़की की यूके के रहने वाले विदेशी युवक से दोस्ती हुई और बातचीत शुरू हो गई। बातचीत करते करते बात शादी तक पहुंच गई।
इसके बाद विदेशी युवक ने लड़की से कहा कि तुम मुझे 15 हजार रुपए भेज दो फिर मैं शादी में खर्च करने के लिए 15 लाख रुपए और सोने का जेवर भेज दूंगा। लड़की ने युवक के झांसे में आकर उसे 15 हजार रुपए भेज दिए।
ऐसे की लाखों की ठगी
करीब एक सप्ताह बाद युवक का फिर फोन आया कि रुपए व जेवर लेकर मेरा आदमी हवाई अड्डे पर पकड़ा गया है, जिसे छुड़ाना है। युवक ने लड़की की एक दूसरे व्यक्ति से बात कराई।
दूसरे शख्स ने लड़की से कहा मैं पुलिस हूं, जेवर और रुपए छुड़ाना है तो जल्दी पैसा भेजो। इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने जमीन बेचकर बताए गए बैंक खाते में 4 लाख 60 हजार रुपए भेज दिए। बैंक खाता एसबीआई का है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को आवेदन के साथ भेजे गए सभी रुपए का ब्यौरा दिया है। परिवार इस घटना के बाद सदमे में है।
थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। खाते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही फेसबुक आईडी के आधार पर भी छानबीन हो रही है।