शनिवार, जनवरी 17, 2026
7.7 C
London

यूपी के 2 लाख परिवारों की चमकेगी किस्मत! रविवार को खाते में आएंगे इतने पैसे, CM योगी ने की तैयारी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में रविवार का दिन हजारों परिवारों के लिए बेहद खास होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के 2 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। वे इन परिवारों के बैंक खाते में घर बनाने के लिए एक-एक लाख रुपये ट्रांसफर करेंगे। यह राशि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)’ के तहत दी जाएगी। सरकार के इस कदम से गरीबों का अपने पक्के घर का सपना अब हकीकत में बदलने वाला है।

लखनऊ में सजेगा भव्य मंच

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में 18 जनवरी, रविवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस राज्यस्तरीय समारोह में सीएम योगी डिजिटल माध्यम से पैसे भेजेंगे। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। योगी सरकार ने प्रदेश में ‘मिशन आवास’ को नई रफ्तार देने के लिए यह तैयारी की है।

यह भी पढ़ें:  यूपी: कोडिन सिरप मामले में सीएम योगी का बड़ा हमला, कहा- 'गिरफ्तार आरोपियों का एसपी से कनेक्शन'

एक क्लिक में जारी होंगे 2000 करोड़

मुख्यमंत्री ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ (DBT) तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। वे एक सिंगल क्लिक के जरिए पात्र लाभार्थियों के खातों में आवास की पहली किस्त भेजेंगे। रविवार को कुल 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम सीधे जनता के खातों में पहुंचेगी। इस पारदर्शी प्रक्रिया से लाभार्थियों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और पूरा पैसा सीधे उनके हाथ में आएगा।

लाभार्थियों से बात करेंगे सीएम योगी

इस मुख्य समारोह में करीब डेढ़ हजार लाभार्थी खुद मौजूद रहेंगे। सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री उन्हें प्रतीकात्मक रूप से चेक या स्वीकृति पत्र सौंपेंगे। प्रदेश के बाकी जिलों के लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान कुछ चुनिंदा लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे। वे जानेंगे कि पक्का घर मिलने से उनके जीवन में क्या बदलाव आ रहा है।

यह भी पढ़ें:  WhatsApp पर 'लड़की' से दोस्ती पड़ी भारी, 1.92 करोड़ गंवाए; सच जानकर उड़ जाएंगे होश

अधिकारियों को सख्त निर्देश

इस मौके पर नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा और राज्य मंत्री राकेश राठौर भी उपस्थित रहेंगे। विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। अफसरों को सुनिश्चित करना होगा कि पैसा सही समय पर लोगों तक पहुंचे। सरकार का लक्ष्य है कि तय समय सीमा के भीतर सभी गरीबों के मकान बनकर तैयार हो जाएं।

Hot this week

आज का राशिफल: शत्रुओं से रहें सावधान, करियर में मिलेंगे शानदार मौके

Lifestyle News: आज चंद्रमा का छठे भाव में स्थित...

पुलिस: पकड़ी गई अवैध शराब राजस्थान में बेचने की थी तैयारी

Haryana News: हिसार पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का...

Related News

Popular Categories