मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025

टांके लगे पेट के साथ महिला को कंधे पर ढोने की मजबूरी! वीडियो देख पसीज जाएगा दिल, मंत्री जी जरूर देखें

Share

Himachal News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने ‘सिस्टम’ के दावों की पोल खोल दी है। जिला कांगड़ा के बैजनाथ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क न होने के कारण एक गंभीर रूप से बीमार महिला को कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ा। Himachal News में यह वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है। मामला चढ़ियार क्षेत्र के मतियाल गांव का है।

जान तो बची, पर रास्ता बना मुसीबत

वायरल पोस्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला के पेट का अल्सर फट गया था। इससे उनके पेट में जहर फैल गया। परिवार वाले उन्हें पहले पालमपुर ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के बाद उनकी जान तो बच गई, लेकिन घर लौटना एक नई चुनौती बन गया। पेट में टांके लगे होने के बावजूद उन्हें उबड़-खाबड़ रास्ते से घर ले जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें:  बाल दिवस समारोह: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने की यह अनोखी पहल, जानें बच्चों को क्या होगा फायदा

मंजूर है एम्बुलेंस रोड, फिर भी नहीं बनी सड़क

परिजनों का कहना है कि इस रास्ते के लिए एम्बुलेंस रोड की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बावजूद आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। गांव के लोगों को लगभग 400 मीटर का खड़ा रास्ता पैदल तय करना पड़ता है। जब भी कोई बीमार होता है, तो उसे इसी तरह पालकी या पीठ पर उठाकर मुख्य सड़क तक लाया जाता है। ड्रेसिंग करवाने के लिए भी मरीज को इसी तरह अस्पताल ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: बद्दी टिप्पणी पर भाजपा विधायक हंस राज ने मांगी माफी

विधायक और मंत्री से लगाई गुहार

पीड़ित परिवार ने स्थानीय विधायक किशोरी लाल और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मदद की अपील की है। वायरल संदेश में दावा किया गया है कि यह परिवार कांग्रेस पार्टी का पुराना और वफादार वोटर है। इसके बाद भी उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए मंत्री तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है। लोग अब इस वीडियो को शेयर कर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News