6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

महिला मरीज को बर्फ में डेढ़ किलोमीटर पीठ पर उठा कर पहुंचाया हॉस्पिटल

लाहुल स्पीति न्यूज, एजेंसी। लाहौल घाटी के अति दुर्गम क्षेत्र मयाड़ की संपर्क सड़कें अभी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई हैं। इससे लोग परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं। वीरवार को मयाड़ घाटी के घारी गांव की बीमार महिला पूरम दासी (71) को ग्रामीणों की मदद से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बर्फ में एक मोड़ तक पीठ पर उठाकर लाना पड़ा।

यहां से मरीज को आगे गाड़ी नसीब हुई और महिला मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया। उपचार के बाद मरीज की हालात में सुधार है। मरीज की हालात को देखते हुए परिजन ग्रामीणों की मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले आए। प्रदेश सरकार ने अटल टनल रोहतांग बनने के बाद जनजातीय क्षेत्रों के लिए शीतकालीन हेलीकाप्टर सेवाएं बंद कर दी हैं।

अब घाटी के दुर्गम इलाकों में संपर्क सड़कें समय पर बहाल न होने पर बीमार लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। चिमरेट पंचायत के उपप्रधान खुशाल चंद ने बताया कि घारी गांव के लिए संपर्क मार्ग बंद है। मरीज की हालत को देखते हुए सड़क की बहाली को गांव के युवाओं ने ही बेलचा उठाकर सड़क से बर्फ हटाई। पांच घंटे कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक किमी सड़क से बर्फ हटाकर बीमार महिला को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया जहां से उसे उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

Latest news
Related news
error: Content is protected !!