Uttar Pradesh News: जालौन के कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की आत्महत्या का मामला एक गहरे रहस्य में बदल गया है. इस हाई प्रोफाइल केस में यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर की मौत के पीछे प्रेम-प्रसंग, ब्लैकमेलिंग और पैसों की अवैध मांग जैसे चौंकाने वाले कारण सामने आ रहे हैं. इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय की शिकायत पर पुलिस ने मीनाक्षी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
बंद कमरे में 3 मिनट की मिस्ट्री
घटना 5 दिसंबर की रात की है. इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी थी. पुलिस को मौके से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसने कई राज खोल दिए हैं. फुटेज में दिख रहा है कि रात 9:15 बजे महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी, इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर पहुंची थी. महज तीन मिनट बाद, यानी 9:18 बजे वह वहां से चीखती हुई भागी और गोली चलने का शोर मचाया. गोली इंस्पेक्टर के सिर के आर-पार हो गई थी और पिस्टल उनके पेट पर मिली थी.
नजदीकियां बनीं मौत की वजह
सूत्रों के मुताबिक, यूपी पुलिस के ये दोनों कर्मचारी साल 2024 से एक-दूसरे के संपर्क में थे. जुलाई 2024 में जब इंस्पेक्टर की तैनाती कोंच थाने में थी, तब मीनाक्षी उनके करीब आई. इसके बाद अरुण कुमार का ट्रांसफर उरई और फिर कुठौंद हो गया, लेकिन मीनाक्षी का उनसे मिलना-जुलना जारी रहा. वह अक्सर कुठौंद थाने में भी इंस्पेक्टर से मिलने जाती थी. यही नजदीकियां धीरे-धीरे एक खूनी अंजाम की तरफ बढ़ गईं.
आपत्तिजनक वीडियो और 25 लाख की डिमांड
पुलिस सूत्रों का दावा है कि मीनाक्षी ने इंस्पेक्टर अरुण कुमार के कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे. वह इन्हीं वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी. बताया जा रहा है कि वह इंस्पेक्टर से 25 लाख रुपये की मांग कर रही थी. आत्महत्या वाली रात भी दोनों के बीच फोन पर इसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी. इसके बाद मीनाक्षी सीधे उनके आवास पर पहुंच गई. उसे देखते ही तनाव में आए इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली. मीनाक्षी ने हाल ही में 3 लाख रुपये का एक महंगा हार भी खरीदा था.
मीनाक्षी का विवादित अतीत और महंगे शौक
गिरफ्तार महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा मेरठ की रहने वाली है. वह 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुई थी. उसका रहन-सहन सामान्य सिपाहियों से काफी अलग और हाई-प्रोफाइल था. वह काफी रिजर्व रहती थी और साथी पुलिसकर्मियों से कम बात करती थी. पुलिस ने उसके पास से आईफोन समेत तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं. इनका डेटा रिकवर किया जा रहा है. मीनाक्षी का विवादों से पुराना नाता रहा है. पीलीभीत में अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान भी उसने एक साथी सिपाही पर मुकदमा दर्ज कराया था.
