26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

टेंडर बीच में छोड़कर भागा ठेकेदार, 6 दिन बाद भी साफ नहीं हुआ मंडी का पड्डल मैदान

Click to Open

Published on:

Click to Open

Mandi news: मंडी के पड्डल मैदान में हर जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के 6 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक कोई साफ सफाई नहीं हुई है.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के बाद पड्डल मैदान में जगह-जगह कूड़े के ढेरों से खेल प्रेमी और स्थानीय लोग परेशान हैं. व्यापारियों द्वारा मैदान को खाली किए एक हफ्ता होने वाला है, लेकिन नगर निगम की ओर से अभी तक मैदान की साफ सफाई नहीं की गई है. पड्डल मैदान के मुख्य द्वार से ही गंदगी का दिखना शुरू हो जाती हैं और पूरे मैदान में ऐसे ही गंदगी के ढेर दिखाई दिए जाते हैं.

Click to Open

आलम यह है कि नगर निगम द्वारा जिस ठेकेदार को सफाई का ठेका दिया गया था, टेंडर में छोड़कर ही भाग गया है. खेल प्रेमी कमल किशोर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के बाद पड्डल मैदान पूरी तरह से क्षतविक्षत हो गया है. जगह जगह पर गंदगी नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि पड्डल मैदान को 6 दिन पहले व्यापारियों द्वारा खाली कर दिया गया है परंतु उसके बाद आज दिन तक यहां पर सफाई नहीं हुई है.

उधर, पड्डल मैदान में फैली गंदगी को लेकर नगर निगम के आयुक्त एचएस राणा ने कहा कि बारिश के चलते पड्डल मैदान में सफाई व्यवस्था को लेकर देरी हुई है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में जिस ठेकेदार के पास सफाई का टेंडर था वह बीच में ही छोड़ कर जा चुका है, जिसको लेकर भी नगर निगम जांच कर रही है. नगर निगम द्वारा ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी 3 दिनों में पड्डल मैदान को साफ और सुंदर कर दिया जाएगा.

बता दें कि मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में ही खेल गतिविधियां व व्यापारिक मेला चलता है. लेकिन व्यापारिक मेला खत्म होने के बाद भी अभी तक नगर निगम मैदान की साफ सफाई नहीं कर पाया है. जिसको लेकर खेल प्रेमियों सहित स्थानीय लोगों में भी नगर निगम के खिलाफ भारी रोष है.

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open