26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

बच्चे ने मां के पेट से उड़ाया हवाई जहाज और बना डाला इतिहास, पूरी दुनिया सुन कर हो रही हैरान

Click to Open

Published on:

Click to Open

United States News: एक बच्चे ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसको लेकर हर कोई हैरान है। क्योंकि इस बच्चे ने अपनी मां के पेट में हवाज जहाज उड़ने का कारनामा करके दिखाया है। दरअसल, ये सब अमेरिकी एयरफोर्स की जांबाज महिला पायलट मेजर लॉरेन ओल्‍मी की वजह से संभव हो पाया है।

आपको बता दें कि ओल्मी 77वें वेपन्‍स स्‍क्‍वाडर्न की असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर होने के साथ वह एक पत्‍नी और कुशल लीडर भी हैं।

Click to Open

सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट

अब उन्‍होंने एक अनूठा कार्य करके दिखाया है। वह अमेरिकी एयरफोर्स में पहली महिला पायलट हैं जिन्‍होंने प्रेग्‍नेंसी में सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट उड़ाया है। भारतीय संदर्भ में यह घटना महाभारत के चरित्र अभिमन्‍यु की तरह है। क्योंकि अभिमन्यु ने मां की कोख में ही चक्रव्‍यूह भेदने का रहस्‍य जान लिया था। इसको लेकर यह कह सकते हैं कि ओल्‍मी के साथ उनकी कोख में पल रहे बच्‍चे ने भी सुपरसोनिक प्‍लेन उड़ाकर दिखा दिया है।

जल्द होगा बच्चे का जन्म

डायस एयरफोर्स बेस के अनुसार ओल्‍मी की कोख में पल रहे बच्‍चे का जन्‍म अगले महीने अप्रैल में होगा। ऐसे में अब डिफेंस डिपार्टमेंट में सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट उड़ाने वाला यह पहला बच्‍चा बन गया है। इस बच्चे ने मां के गर्भ में 9.2 घंटे की उड़ान भरी। आपको बता दें कि अपनी जिंदगी में लॉरेन सिर्फ पायलट बनना चाहती थीं। क्योंकि उनके पिता भी पायलट थे। वह प्रेग्‍नेंसी में भी एयरक्राफ्ट उड़ाना चाहती थीं। लॉरेन का मानना था कि जब तक सबकुछ सेफ है वह उड़ान भरती रहें।

क‍ितना मुश्‍क‍िल था काम

लॉरेन का कहना है कि उन्हें कॉकपिट से दूर होना मंजूर नहीं था। गर्भवती होने में उन्‍हें यही सबसे बड़ा डर था कि वो उड़ान भरने के अनुभवों को मिस करेंगी। लेकिन, जब उन्‍हें सर्विस में अपनी चीजों को जारी रखने का अवसर मिला तो उनकी खुशी नहीं समाई। यह उनके लिए सबसे अच्‍छी बात थी।

प​ति के साथ लिया फैसला

आपको बता दें कि लॉरेन के पति मार्क भी एयरफोर्स में हैं। मेडिकल टीम और मार्क की मदद से लॉरेन ने प्रेग्‍नेंसी के आखिर में भी विमान उड़ाना जारी रखा। उनका कहना है कि यह बहुत निजी फैसला था। इसे मार्क और लॉरेन ने मिलकर लिया था। प्रेग्‍नेंसी में सुपरसोनिक प्‍लेन उड़ाने के साथ कई तरह के जोखिम भी होते हैं। लेकिन, एयरफोर्स और सिविल मेडिकल डॉक्‍टरों के साथ परामर्श के बाद वह प्रेग्‍नेंसी के कुछ हफ्तों तक सुपरसोनिक प्‍लेन उड़ाने के लिए रेडी थीं।

ऐसे हुई मार्क और लॉरेन की मुलाकात

मार्क और लॉरेन की मुलाकात एयरफोर्स अकैडमी में हुई थी इसके बाद उन्‍हें पिछले साल अगस्‍त में पता चला कि इस साल उनके यहां नया मेहमान आने वाला है। इसको लेकर मार्क का कहना है कि लॉरेन जबर्दस्‍त महिला हैं। वह एक शानदार पायलट होने के साथ बेहतरीन लीडर भी हैं। उन्‍हें खुद नहीं पता कि वह इतना सबकुछ कैसे कर लेती हैं। उन्‍हें लॉरेन पर गर्व है।

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open