26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमन्यूजधार्मिक आयोजन के लिए पानी लाने गए युवक की कार 250 मीटर...

धार्मिक आयोजन के लिए पानी लाने गए युवक की कार 250 मीटर गहरी खाई में गिरी, हॉस्पिटल में हुई मौत

Click to Open

Published on:

Click to Open

Mandi News: थाना क्षेत्र सदर के तहत गम्भर पुल-बटाहण सड़क मार्ग पर वनघेरा गांव के पास एक मारुति कार के गहरी खाई में गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दुर्गा दत उर्फ अबु पुत्र योगराज निवासी गांव वनघेरा, डाकघर रंधाड़ा तहसील सदर जिला मंडी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार उक्त युवक के घर में शुक्रवार को उसी की ग्रहशांति को लेकर कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन था। उसी सिलसिले में अभागा युवक प्रातः 6:30 बजे के करीब बावड़ी से ताजा पानी लाने के लिए कार (एचपी 33एफ-1840) के माध्यम से घर से निकला था। अभी उसने कुछ ही दूरी तय की थी कि अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 250 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। हादसे में बुरी तरह से जख्मी युवक को जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Click to Open

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने की है। क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा ने हादसे को लेकर गहरा दुःख प्रकट किया है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। 

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories