26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमइंडिया न्यूजसात फेरे लेते ही दुल्हन हुई गायब, जाते-जाते 2 लाख रुपये भी...

सात फेरे लेते ही दुल्हन हुई गायब, जाते-जाते 2 लाख रुपये भी कर गई छूमंतर

Click to Open

Published on:

Click to Open

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में सुहागरात से पहले एक दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है. यह घटना 24 मई की बताई जा रही है. शादी के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची. रात के समय जब परिजन सो गए, तब वह छत पर गई. रेलिंग से साड़ी बांधकर नीचे उतरी और फरार हो गई.

कुछ घंटे बाद दूल्हा जागा, तो उसने देखा कि दुल्हन गायब थी. पीड़ित ने बताया कि दुल्हन के परिजनों को 2 लाख रुपये देकर यह शादी की थी. मामला शहर कोतवाली इलाके का है. यहां रहने वाले राहुल शर्मा नाम के युवक की शादी नहीं हो रही थी.

Click to Open

उसके दोस्त राकेश ने इंदौर स्थित अपनी ससुराल में उसकी शादी कराने की बात कही. इसके एवज में दुल्हन के परिवार को रुपये दिए थे. बिचौलिया राकेश ने इंदौर ले जाकर एक होटल में दुल्हन को दिखाया और बात पक्की हो गई. 

दुल्हन के परिजनों को दिए थे 2 लाख रुपये

बीते 24 मई को दुल्हन पक्ष के लोग भरतपुर में शादी करने आए थे. शादी में सात फेरे लेने से पहले दुल्हन के परिजनों ने 2 लाख रुपये दिए थे. शादी होने के बाद दुल्हन को ससुराल चली आई और रात के समय जब कमरे में दूल्हा सो गया तो मौका देखकर दुल्हन फरार हो गई.  

कुछ घंटे बाद, जब राहुल शर्मा को होश आया. नींद से जागा, तो दुल्हन को कमरे से गायब देखकर उसके होश उड़ गए. इसके बाद राहुल ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया और फिर बिचौलिया राकेश से बात की.

पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया

इस पर राकेश ने फोन पर बात करने से मना कर दिया. पीड़ित राहुल शर्मा ने फरार दुल्हन, उसके परिजनों और बिचौलिया राकेश के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपये चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी.  

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories