Una News: स्थानीय ऊना-संतोषगढ़ मार्ग पर गांव जनकौर में बाइक दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिहार निवासी बिट्टू कुमार व विनोद कुमार अपने जीजा के साथ बाइक पर सवार होकर ऊना से बाथड़ी में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। जनकौर पहुंचने पर मोड़ काटने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और नाले में गिर गई।
इस हादसे में बाइक सवार बिट्टू व विनोद लहूलुहान हो गए जिन्हें 108 एम्बुलैंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।