शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

‘द बंगाल फाइल्स’ विवाद में: कोलकाता पुलिस ने ट्रेलर लॉन्च को रोका, निर्माता ने लगाए गंभीर आरोप

Share

Entertainment News: विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। कोलकाता पुलिस ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को रोक दिया, जिसके बाद निर्माता-निर्देशक ने राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगाए।

क्या हुआ पूरा मामला?

विवेक अग्निहोत्री ने शनिवार को कोलकाता के एक फाइव स्टार होटल में ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया था। पुलिस ने दावा किया कि यह कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित किया गया था, जबकि विवेक ने इसे “तानाशाही” बताया।

यह भी पढ़ें:  हरियाणवी सिंगर उत्तर कुमार: पुलिस हिरासत में जहर मिलने से अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप

पुलिस और फिल्मकार के तर्क

  • कोलकाता पुलिस: “यह पश्चिम बंगाल सिनेमा (विनियमन) अधिनियम, 1954 का उल्लंघन है”
  • विवेक अग्निहोत्री: “CBFC द्वारा प्रमाणित फिल्म के ट्रेलर को रोकना असंवैधानिक”

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने विवेक पर जवाब देते हुए कहा:
“अगर उनमें दम है तो गुजरात फाइल्स या मणिपुर फाइल्स बनाएं। उत्तर प्रदेश के मुद्दों पर फिल्म बनाएं।”

फिल्म की विषयवस्तु

‘द बंगाल फाइल्स’ बंगाल की जनसांख्यिकीय परिवर्तनों पर आधारित है। विवेक का दावा है कि यह फिल्म “ऐतिहासिक तथ्यों” पर आधारित है, जिसे दिखाने से रोका जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  एकता कपूर: ALTT बैन पर एक्ट्रेस का बड़ा बयान, बोलीं, 2021 से नहीं है कोई भी संबंध

इस घटना ने सिनेमा और राजनीति के बीच की सीमाओं पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। फिल्म के रिलीज होने तक यह विवाद जारी रहने की संभावना है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News