26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमस्पेशल स्टोरीजतकनीकीTesla ने बनाई भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट खोलने की योजना, सरकार से...

Tesla ने बनाई भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट खोलने की योजना, सरकार से शुरू की बातचीत

Click to Open

Published on:

Click to Open

New Delhi News: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत में अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री के हवाले से एक समाचार एजेंसी की ओर से जानकारी दी गई है। ये खबर ऐसे समय पर आई है, जब भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हाल ही टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से केंद्र सरकार से बातचीत की है, इसमें कंपनी के भारतीय बाजार में एंट्री करने को लेकर बातचीत की गई थी।

Click to Open

किन मुद्दों पर हुई बातचीत?

एलन मस्क(Elon Musk) ने नेतृ्त्व वाली कंपनी की ओर से भारतीय अधिकारियों से कई मद्दों को लेकर बातचीत की गई है, जिसमें कार बैटरी मैन्यूफैक्चरिंग और कार मैन्यूफैक्चरिंग जैसे मुद्दे शामिल हैं।

बातचीत के बाद केंद्र सरकार में राज्य मंत्री राजीव चेंद्रशेखर की ओर से बताया गया कि वे भारत को प्रोडक्शन और इनोवेशन के बेस के रूप में काफी गंभीरता से देख रहे हैं।

हमने उन्हें इशारा कर दिया है कि भारत सरकार उनके साथ मिलकर काम करने को तैयार है और उनकी कोशिश भारत में कंपनी के निवेश को सफल बनाने को लेकर है।

क्यों Tesla के रुख में आया बदलाव?

रॉयटर्स ने बताया कि टेस्ला के भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए फैक्ट्री स्थापित करने से लेकर ईवी बैटरी बनाने के लिए बातचीत कर रहा है। बता दें, बीते साल तक टेस्ला भारत में कार आयात कर उन्हें बेचने पर कार्य कर रहा था, जिसको लेकर भारत सरकार द्वारा साफ कर दिया गया था कि अगर टेस्ला भारत मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करता है तब ही उसे सरकार से मदद मिलेगी।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories