Delhi News: दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के गुर्गे मलख सिंह को गिरफ्तार किया है. पन्नू के निर्देश पर मलख सिंह ने दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा समेत कई इलाकों में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे. मलख सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पन्नू के संपर्क में था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मलख सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. वह लगातार पन्नू के संपर्क में था। उनके निर्देश पर उन्होंने दिल्ली, गुरुग्राम समेत कई जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखे थे. 27 सितंबर को उत्तरी दिल्ली के फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखे गए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी.
पन्नू कौन है?
गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म 14 फरवरी 1967 को पंजाब में हुआ था। पन्नू के पिता पंजाब में एक कंपनी में काम करते थे. उनका एक भाई भी है, जो विदेश में रहता है. उसके माता-पिता मर चुके हैं.
पन्नू विदेश में रहता है. वह कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहते हैं। भारत में बाहर से आतंकी हमले करने की धमकी. कनाडा में बसे हिंदुओं को धमकाया. और ये सब वो खुलेआम करता है.
पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है। वह फिलहाल अमेरिका में वकालत कर रहे हैं। पन्नू ने 2007 में ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन बनाया था। जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकवादी घोषित किया था। पन्नू आईएसआई की मदद से खालिस्तान अभियान चला रहा है.