शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

आतंकी साजिश: गुजरात एटीएस ने अल कायदा के AQIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Share

Gujarat News: गुजरात एटीएस ने अल कायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट (AQIS) से जुड़े एक खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। दो आतंकियों को गुजरात से, एक को दिल्ली और एक को नोएडा से पकड़ा गया। सभी आतंकी 20-25 वर्ष की आयु के हैं और भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। जांच में विदेशी संपर्क भी सामने आए हैं।

चार आतंकियों की गिरफ्तारी

गुजरात एटीएस ने चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फर्दीन, मोहम्मद फैक और ज़ीशान अली के रूप में हुई। ये सभी अल कायदा के AQIS से जुड़े हैं। एटीएस के मुताबिक, ये आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में थे। इनके निशाने पर संवेदनशील ठिकाने थे। एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:  चंबा न्यूज: विधायक हंसराज को थाने किया तलब, पीड़िता को लेकर किहार विश्राम गृह पहुंची पुलिस; जुटाए साक्ष्य

आतंकी हमले की साजिश

एटीएस ने खुलासा किया कि ये आतंकी भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। जांच में पता चला कि इन्हें सीमा पार बैठे आतंकियों से निर्देश मिल रहे थे। सोशल मीडिया के जरिए ये आपस में जुड़े थे और संवेदनशील स्थानों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।

नेटवर्क और फंडिंग की जांच

गुजरात एटीएस इस आतंकी साजिश के नेटवर्क, फंडिंग और विदेशी संपर्कों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे बड़ी कामयाबी माना है, क्योंकि समय रहते एक खतरनाक साजिश को नाकाम किया गया। एटीएस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी साझा करेगी। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: म्यांमार से वापस आए 13 युवक, साइबर फ्रॉड में मिली संलिप्तता; जानें पूरा मामला
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News