शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

तेजस्वी यादव: चुनाव आयोग से मांगा शपथ पत्र, कहा- “सीईसी को देना चाहिए एफिडेविट”

Share

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों से शपथ पत्र मांग रहा है, लेकिन सीईसी को खुद भी हलफनामा देना चाहिए।

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सीईसी को यह शपथ पत्र देना चाहिए कि वे रिटायरमेंट के बाद मोदी सरकार की तरफ से कोई लाभ का पद स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी मांगा कि चुनाव आयुक्त को यह एफिडेविट देना चाहिए कि वे सेवानिवृत्ति के बाद विदेश नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  जयराम ठाकुर: कांग्रेस बिहार में दोहरा रही है हिमाचल जैसे झूठे वादों का खेल, पत्रकारों पर झूठे मुकदमों के लेकर जताई चिंता

“चुनाव आयोग की सच्चाई सामने आई”

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बेईमानी कर रहा है। उन्होंने कहा, “सीईसी के पास कोई जवाब नहीं है। वे लगातार बचकाने उदाहरण दे रहे हैं। नर्सरी के बच्चे भी उनसे बेहतर तर्क दे सकते हैं।” उन्होंने आयोग पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और गृह मंत्री अमित शाह के इशारों पर काम कर रहा है।

“आयोग भाजपा के इशारे पर चल रहा”

तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता अब खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा, “आज का चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। हमें उनकी बातों पर हंसी आती है क्योंकि उनके पास जायज सवालों का कोई जवाब नहीं है।”

यह भी पढ़ें:  बिहार विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने तैनात किए 470 पर्यवेक्षक, आठ सीटों पर होंगे उपचुनाव

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) रहे अनिल मसीह से भी आगे निकलना चाहता है। तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि अब चुनाव आयोग की विश्वसनीयता बचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की नहीं, बल्कि जनता की है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News